Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दानवीर डॉ गौर की नगरी में दान और सेवा का दौर: बेसहारा,बेघरो को मिलेगा फ्री राशन, गेढा जी ट्रस्ट ने दिए11 लाख , मुक्ति धाम में टिम्बर संघ देगा मुफ्त लकड़ियां

दानवीर डॉ गौर की नगरी में दान और सेवा का दौर: बेसहारा,बेघरो को मिलेगा फ्री राशन, गेढा जी ट्रस्ट ने दिए11 लाख , मुक्ति धाम में टिम्बर संघ देगा मुफ्त लकड़ियां
सागर। दानवीर डॉ हरीसिंह गौर की नगरी  में अब  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लॉकडाउन अवधि में मदद करने प्रशासन से लेकर सरकारी कर्मचारी ,स्वयंसेवी संगठन और आम आदमी भी
दान से लेकर सामग्री तक मुहैया करा रहा है। 
प्रशासन देगा मुफ्त राशन
कलेक्टर प्रीति मैथिल के अनुसार  जो परिवार अपने निवास स्थान से अन्यत्र रूके हुए हैं अथवा बेघर, बेसहारा, व्यक्तियों को भोजन व्यवस्था हेतु संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा सागर जिले को खाद्यान्न का उपलब्ध कराया गया है।   उक्तानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति नायक ने निर्देशित किया है कि गेहूँ , (प्रति व्यक्ति 4 कि . ग्रा.) चॉवल (प्रति व्यक्ति 1 कि . ग्रा .) के मान से निःशुल्क प्रदाय किया जाए। आवंटित खाद्यान्न द्वार प्रदाय योजना अंतर्गत चयनित उचित मूल्य दुकान को प्रदाय किया जाये ।
जिला प्रबंधक , म . प्र . स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन सागर द्वारा योजनांतर्गत प्रदाय किए जा रहे खाद्यान्न का राशन दुकानवार लेखा संधारित किया जायेगा । गेहूँ एवं चावल की गुणवत्ता की जाँच उपरांत ही खाद्यान्न प्रदाय किया जाये । 

पढ़े: विधुत वितरण कम्पनी ने लॉक डाऊन के चलते लिए कई निर्णय,वही पूर्वी क्षेत्र कम्पनी के कर्मचारियों ने दिया एक करोड़ 80 लाख आपदा से निपटने


गेडा जी ट्रस्ट ने दिए 11 लाख
सागर । श्री देव राधामाधवलालजी गेड़ा जी ट्रस्ट बड़ा बाजार सागर द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस के लिए छ लाख रुपये प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड एवं पाँच लाख रुपए रेड क्रॉस सोसायटी सागर को इस प्रकार ग्यारह लाख रुपये की सहायता राशि चेक के द्वारा कलेक्टर सागर को दी गई ट्रस्ट की ओर से संतोष पाण्डेय मनोज डेंगरे दिनेश तिवारी आनंद कठल संजय माहेष्वरी एवं अन्य ट्रस्ट के सभी सदस्यगण मौजूद थे
टिंबर एसोसिएशन मुक्तिधाम में मुफ्त में लकड़ियों उपलब्ध कराएगा
सागर । टिम्बर एसोसिएशन सागर द्वारा दाह संस्कार में उपयोग की जाने वाली लकड़ी निशुल्क उपलब्ध कराने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही टिंबर एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के नंबर भी जारी कर आह्वान किया है कि आवश्यकता पड़ने पर उक्त नंबरों पर सूचना देकर लकड़ियां प्राप्त की जा सकती है। जिला प्रशासन की अनुमति से टिम्बर एसोसिएशन सागर द्वारा लाक डाउन अवधि के समय सागर नगर के मुक्तिधामों में दाह संस्कार हेतु लकड़ी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, अतः ऐसे व्यक्ति जिन्हें दाह संस्कार के लिए लकड़ी की आवश्यकता हो, शहर में क्षेत्र के आधार पर सागर टिम्बर अध्यक्ष  दिनेश भाई पटेल के मोबाईल नंबर 9425193551 एवं  सचिव  विजय भूषणजी  नंबर9617425622, सागर शहर, गोपालगंज, सिविल लाइन, तिली के लिए नरेंद्र अजमानी सह सचिव मोबाइल नम्बर. 8959383111, सदर बाजार के लिए सनी चैकसे.नम्बर  9977777200.. मकरोनिया रजाखेड़ी के लिए अपिंदर चावला नंबर 9425451512 मोतीनगर के लिए सतनाम नैयर नम्बर  8319575356 पर संपर्क कर सकते हैं।
दानदाता खुले मन से कर रहे हैं दान
सागर।  कोरोनावायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लॉकडाउन किए जाने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले की दानदाताओं से अपील की थी कि जो भी दान बने वह संबंधित नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रदान कर सकते हैं। राहुल प्रिंटर से मिलने द्वारा जन जागृति हेतु फ्लेक्स अचार प्रसार समिति के नोडल अधिकारी डॉ धीरेंद्र मिश्रा को प्रदान किए ।इसी प्रकार ऑफिसर्स महिला क्लब सागर द्वारा करुणा संक्रमण से बचाव हेतु रेड क्रॉस सोसाइटी को जिला रेडक्रॉस सोसायटी को 20000 रूपये की राशि भेंट की गई । क्लब की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री अहिरवार एवं सचिव श्रीमती पूजा शर्मा द्वारा यह राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी को भेंट  की गई। शासकीय हाई स्कूल कनेरा देव की प्राचार्य श्री एमके श्रीवास्तव ने रूपये 1000 की राशि दान की जबकि पेंशनर हरिशंकर हरि साहित्यकार निवासी सूबेदार वार्ड ने 1 माह की पेंशन रूपये 31000 रेडक्रास सोसायटी के खाते में जमा कराए। सागर स्थित श्री देव माधव लाल जी गेड़ा जी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संतोष पांडे ने ट्रस्ट की तरफ से रेडक्रास समिति को रूपये पांच लाख का चेक कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को भेंट किया
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive