आपदा से निपटने पूर्व विधायक राठौर ने दिया एक लाख 11 हजार का चेक,सौ किवंटल गेंहू, करीब तीन लाख के मास्क सेनेटाईजर भी देंगे
सागर जिले की बण्डा विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर ने आज कलेक्टर प्रीति मैथिल से भेंट कर प्रदेश को संकट के समय में मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने निजी राशि 1 लाख 11 हज़ार का चेक सागर सौंपा है । चर्चा के दौरान अनाज की बात आई तो 100 किवंटल गेंहू देने की घोषणा भी की।
पूर्व विधायक श्री राठौर ने बताया कि करीब एक लाख 15 हजार रूपये के मास्क और करीब पौने दो लाख रुपये के 50 पेटी सेनेटाइजर भी देने की घोषणा की । जिसे जल्द ही जिनको जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। राठौर परिवार ने इस तरह करीब छह लाख रुपये की तत्काल मदद की।
पढ़े: लॉक डाउन । विवाह समारोह स्थगित कर ,जैनधर्म मान्यता से परिणय दीक्षा कर दी विदाई बेटी को
उन्होंने कहा कि राठौर परिवार ने हमेशा लोगो की मदद की है । हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों से मदद का आव्हान किया है । भाजपा हर स्तर पर मदद करेगी और जनता को आपदा से उवारेगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि लॉक डाऊन में घर पर ही रहे और निर्देशो का पालन करे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें