मुख्यमंत्री का सागर आगमन,यातायात व्यवस्था में बदलाव,कुछ मार्ग रहेंगे बन्द
सागर। मुख्यमंत्रीकमलनाथ के9 फरवरी सागर आगमन को लेकर शहर और आसपास के इलाकों से आने वाले लोगो को यातायात की दृष्टि से कुछ मार्ग बंद किये गए है। वही कुछ में बदलाव किया गया। पुलिस के मुताबिक शहर प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
जो मार्ग पूर्णतः बंद रहेगें वह निम्नानुसार है।
*काली तिराहा गोपालगंज से पहलवानबब्बा जाने वाला मार्ग भी पूर्णतः बंद रहेगा।
*पहलवान बब्बा से बकोली तिराहा आने जाने वाला मार्ग भी इस कार्यक्रम सम्पन्न होने
तक बंद रहेगा।
*तहसीलदार बंगले से एमएलबी स्कूल तक आने जाने वाला मार्ग भी कार्यक्रम सम्पन्न
हो तक बंद रहेगा।
*सिविल लाइन चौराहा से कृष्ण गंज तक का मार्ग मुख्यमंत्री केआगमन से प्रस्थान तक बंद रहेगा। इस मार्ग से चलने वाहन पम्मा साहु काम्पलेक्स के सामनेसे कलेक्टर निवास तिराहा होते हुये इमानुअल स्कूल के सामने से कृष्ण गंज तिराहा जा सकते है। इसी प्रकार कृष्णगंज से सिविल लाइन तरफ आने वाले वाहन भी उपरोक्तानुसारमार्ग का उपयोग कर सकते है।
*मोतीनगर से आरटीओ जाने वाला मार्ग भी मुख्यमंत्री के काँग्रेस नेेता नेवी जैन के निवास पर पहुचने से प्रस्थान तक बंद रहेगा।शहर वासियों से अनुरोध है कि मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक इस मार्ग का उपयोग न करेंवाहन पार्किंग और रुट व्यवस्था
कार्यकम में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग एवं रूटव्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
*बीना खुरई तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था गल्ला मंडी से भैंसा नाका, कबूला पुल, गणेश नर्सिंग होम से 26 नंबर रेल्वे कासिंग कास करके कलेक्टर बंगला तिराहा,इमानुअल स्कूल के सामने मैदान पर पार्क होगी।
#गढ़ाकोटा बंडा तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था।मकरोनिया चौराहा से पम्पा साहू काम्पलेक्स के सामने से कलेक्टर बंगला तिराहा,
इमानुअल स्कूल से बीएसएनएलआफिस.एसपी बंगला के सामने से होकर वात्सल्य स्कूल के
सामने मैदान पर पार्किग.
# देवरी रहली तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था।मकरोनिया चौराहा, पम्पा साहू काम्पलेक्स के सामने से होकर कलेक्टर बगला तिराहा,इमानुअल स्कूल, के सामने से होकर कृष्णगंज तिराहा से खेल परिसर के बाजू वाले मैदान मेंपार्क होगी।
# राहतगढ जैसीनगर तरफ से आने वाली बसों की व्यवस्था।लेहदरानाका से मोतीनगर तिराहा, धर्मश्री, तिली तिराहा, बीएमसी होकर चैतन्य
अस्पताल, बकोली तिराहा, तीन मढ़िया कृष्णगज होकर खेल परिसर के बाज़ वाले मैदान में।पार्क होगी।
#समस्त अधिकारी एवं मीडिया कर्मियों के वाहन होमगार्ड आफिस गाउंड में ।
पार्क होगें।
#पास लगे वाहन तहसीलदार बंगला रोड पर एक तरफ पार्क होगें।स्कूल में पार्क होगें।
#कार्यकम में शामिल होने वाले चार पहिया वाहन कृष्णगंज होकर एमएलबी में पार्क होगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें