पॉस्को कोर्ट नए एक्सटेंसन परिसर में ,चाइल्ड फ्रेंडली बनाया

पॉस्को कोर्ट नए एक्सटेंसन परिसर में ,चाइल्ड फ्रेंडली बनाया
सागर। सागर जिला न्यायालय में नावालिग बालकों के साथ होने वाले लैगिंक अपराधों के लिए दो विशेष न्यायालय पॉस्को कोर्ट के रूप में कार्यरत है। हाल ही में चाइल्ड फ्रेडली कोर्ट (पाॅक्सों) के रूप में कार्यरत न्यायालयों को नवीन एक्सटेसन विल्डिग के कक्ष क्रमांक 76 में माननीय न्यायालय श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगी ऋषि विशेष न्यायाधीश पाॅक्सों एक्ट एवं कक्ष क्रमांक 77 में श्रीमती नीलूकांता वर्मा विशेष न्यायाधीश पाॅक्सों एक्ट के न्यायालय को स्थानांतरित किया गया है। नवीन कोर्ट रूम को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया गया है ताकि न्यायालय मे गवाही के दौरान पीडित को सामान्य माहौल प्रतीत हो। नवीन कोर्ट रूम में अभियुक्त कठघरें के चारों ओर पर्दे भी लगायें गयें है ताकि अभियुक्त से पीडिता का सीधा सामना ना हों। माननीय न्यायालय श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगी ऋषि के न्यायालय में अन्नय विशेष लोक अभियोजक के रूप में शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजीव रूसिया एवं माननीय न्यायालय  श्रीमति नीलूकांता वर्मा के न्यायालय में वरिष्ठ सहा. जिला लोक अभियोजक अधिकारी श्रीमती प्रियंका जैन की नियुक्ति की गयी है। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण सागर जिला में पाॅक्सों एक्ट के अंतर्गत आने वाले लंबित प्रकरणों की सुनवाई उपरोक्त दोनों न्यायालयों के द्वारा ही की जावेगीं।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive