Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उप संचालक लोक शिक्षण ने हिलगन उ.मा. वि. का किया निरीक्षण,व्यवस्थाएं सुधारने दिए निःर्देश

उप संचालक लोक शिक्षण ने हिलगन उ.मा. वि. का किया निरीक्षण,व्यवस्थाएं सुधारने दिए निःर्देश
सागर । उप संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग श्री एचएन नेमा एवं एमएस गौर ने शा.उ.मा. वि. हिलगन का निरीक्षण कर कक्षा 10वी. 12वीं का परीक्षा परिणाम सुधारने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य श्री राममिलन मिश्रा को निर्देष दिये कि कक्षा 10वीं 12वीं की प्रतिदिन अवकाष के दिन सहित रेमीडियल कक्षाएं लगाई जायें एवं कक्षा 9वीं 11वीं के वार्षिक पेपर के पूर्व दिन अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर विषय के बारे में सूक्षमता से अध्ययन करायंे।
       उन्होंने विद्यालय के निर्माणधीन भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को कार्य शीघ्र गति से करने के निर्देष दिये। विद्यालय के शौचालयों की साफ-सफाई सुनिष्चित करवाने के निर्देष दियेे। इस अवसर पर श्रीमती नीति अवस्थी एवं अरिवन्द्र गोस्वामी सहित शाला का स्टाॅफ उपस्थित था।   
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com