Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एटीएम के गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या की,कारण अज्ञात

एटीएम के गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या की,कारण अज्ञात
सागर। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक ए टी एम पर  गार्ड का काम करने वाले एक व्यक्ति ने  ने चन्द्रेश साहू ने अपने घर पर ही अपनी लाइसेंसी 12 की बंदूक गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण  अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोतीनगर थाना क्षेत्र में पगारा रोड़ पर आज सुबह चंद्रेश साहू उम्र 50 साल ने  ड्यूटी से लेटकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि काम का  बोझ ज्यादा होने के कारण ये आत्मघाती कदम उठाने के लिए विवश हुआ ।चंद्रेश  नाइट डुयूटी कर सुबह 6 बजे अपने घर पहुच कर अपने कमरे को बंद कर अपनी ही बंदूक से अपनी जीवन लीला खत्म कर ली ।जब परिजनों ने बंदूक चलने की आवाज सुनी तो तत्काल वो सभी कमरे के अंदर पहुचे तो देखा मृतक चंद्रेश अर्धचेतना की हालत में पड़ा था।  परिजन ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन अस्पताल ले जाते वक़्त चंद्रेश साहू ने दम तोड़ दिया ।वहीं इस घटना में वँहा पर रहने वाले लोगों को भी कुछ भी नहीं समझ में आ रहा है । थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि घटना सुबह की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है। घटना का कारण पता किया जा रहा है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive