Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समग्र किशोरी कार्यक्रम के तहत बालिकाओं से चर्चा की ,भारतीय शिक्षण मंडल ने

समग्र किशोरी कार्यक्रम के तहत बालिकाओं से चर्चा की ,भारतीय शिक्षण मंडल ने
सागर। भारतीय शिक्षण मण्डल के महिला प्रकल्प के समग्र किशोरी विकास कार्यक्रम के तहत आजहायर सेकेंडरी स्कूल बाघराज तिली में प्राचार्या श्रीमती मनोरमा श्रीवास्तव  की अनुमति से बालिकाओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की बालिकाओं में इस उम्र में होने वाले शारीरिक बदलाव के विषय में श्रीमती शोभा सराफ ने अपने विचार रखे।
 परीक्षा के समय होने तनाव को कैसे नियंत्रित करें इस विषय पर योग शिक्षका श्रीमती जयंती सिंह ने प्राणायाम एवम मेडिटेशन से एकाग्रता बढ़ाने के टिप्स दिए ,आराधना रावत ने बेलेंस डाइट पर ध्यान केन्दित किया
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive