Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर क्रिकेट स्पर्धा शुरू, स्कूली शिक्षा विभाग ने अधिवक्ता एकादश को हराया

गौर क्रिकेट स्पर्धा शुरू, स्कूली शिक्षा विभाग ने अधिवक्ता एकादश को हराया
सागर। वि वि खेल मैदान पर तृतीय गौर क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का शुभारंभ प्रो. आर पी तिवारी कुलपति ड़ा हरीसिंह गौर वि वि एवं विशेष सत्र न्यायाधीश श्री ड़ी के नागले के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । अध्यक्षता संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. एस एच आदिल ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डा. अंकलेश्वर दुबे, प्रो. आशीष वर्मा, ड़ा सुरेन्द्र गादेवार, डा प्रदीप तिवारी, डा. सुमन पटेल, संजय दादर ।
टूर्नामेंट का पहला मैच अधिवक्ता एकादश एवं स्कूल शिक्षा विभाग एकादश के बीच खेला गया। जिसमें अधिवक्ता एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए, सर्वाधिक 77 रन की पारी प्रवीण लोकरस ने खेली।संदीप एवं मनीष मिश्रा ने क्रमशः 23 एवं 22 रनो की पारी खेली। 
स्कूल शिक्षा की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अशोक, मनीष, विकास ने 1-1 लिए।
लक्ष्य का पीछे करने उतरी स्कूल  शिक्षा की टीम ने 19ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर 6 विकेट से जीत अर्जित कर अगले दौर में प्रवेश किया। 
सर्वाधिक 60 रन देवांश केवट ने एवं मनीष ने 36 रनो की नाबाद पारी खेली।अधिवक्ता टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए प्रवीण एवं रमेश ने 2-2 विकेट लिए।मैन आफ द मैच देवांश केवट रहे।मैच के निर्णायक विनय शुक्ला एवं अनवर खान स्कोरर महेन्द्र कुमार रहे।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अजय श्रीवास्तव, डा सुशील गुप्ता, बी ड़ी पाठक, डां पूर्वा जैन, संजय दादर, एल के चौरसिया उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के संयोजक ड़ा राजू टंडन ने बताया की अगला  मैच संबद्ध महाविद्यालय एवं एम पी ई बी के बीच कल सुबह 10 बजे खेला जावेगा।

                           
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive