दोष सिद्धअपराधियों के लिए जा रहे हैं शत प्रतिशत फिंगरप्रिंट एवं निर्णय स्लिप
सागर। वर्ष 2020 की प्रथम समीक्षा बैठक का आयोजन सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की उपस्थिति में किया गया।
सहा. मीडिया प्रभारी /एडीपीओ अमित जैन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम सागर में जिला सागर के मुख्यालय एवं तहसील के न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मुहर्रिर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, रक्षित निरीक्षक सुनील दीक्षित ,एडीपीओ अमित कुमार जैन, प्र.आर. निज़ाम खान, आर. आशिफ खान, सहा. ग्रेड 3 हेमन्त त्रिपाठी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में माह नवंबर, दिसम्बर - 2019 एवं जनवरी -2020 की निर्णय स्लिप एवं फिंगर प्रिंट की समीक्षा की गई। जिसमें क्रमशः माह नवंबर, दिसम्बर एवं जनवरी में हुए प्रकरणों के निर्णय की संख्या 1115, 1062, 930 है। जिसमे निर्णय स्लिप 1115, 1062, 930 ली गई। इसी प्रकार फिंगर प्रिंट तीनों माह के क्रमशः 95, 87, 104 लिए गए। जो कि परिणाम शत प्रतिशत रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्र.आर. राजेश खरे सागर, आर. रत्नेश (गढ़ाकोटा), आर.रंजीत (रहली) को अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया। इसके साथ साथ निर्णय स्लिप लेने वाले प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले कोर्ट मोहर्रिर को पुरस्कार स्वरूप ₹500, ₹300, ₹200 और सभी कोर्ट मोहर्रिर को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। समीक्षा बैठक में साक्षी सहायता केंद्र के बारे में चर्चा हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें