Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संत निरंकारी चैरिटेबल ने की जिला अस्पताल में सफाई

संत निरंकारी चैरिटेबल ने की जिला अस्पताल में सफाई
सागर। संत निरंकारी चैरिटेबल द्वारा आज जिला अस्पताल में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सागर द्वारा लगभग डेढ़ सौ सेवा दल के सदस्यों द्वारा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया संत निरंकारी सागर ब्रांच संयोजक नारायणदास निरंकारी ने बताया सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी कि 66 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में यह सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें संदेश किया जा रहा है कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही दुखदाई होते हैं सेवादल के लगभग डेढ़ सौ भाई बहनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिला परिषद को चमका दिया यह निस्वार्थ गुरु की सेवा है और यह स्वच्छ भारत का को स्वच्छ रखने के लिए संकल्पित है इस कार्यक्रम के दौरान जिला हॉस्पिटल केडा तोमर डॉक्टर खटीक बीएमसी के अमर गंगवानी क्षेत्रीय संचालक श्री गुलाब निरंकारी शीतल निरंकारी डॉ बृजेंद्र जयसवाल मनोहर गंगवानी रामकिशन गायकवाड सहित कई संख्या में सेवादल के भाई बहन मौजूद थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive