कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां बताने कांग्रेसजनों को दिया प्रशिक्षण

कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां बताने कांग्रेसजनों को दिया प्रशिक्षण
सागर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा प्रशिक्षण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रशिक्षित कोऑर्डिनेटर प्रीति ठाकुर ने कांग्रेसजनों से संवाद स्थापित कर प्रशिक्षण देने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यहां पहुंची प्रीति ठाकुर ने प्रदेश में स्थापित कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की 1 साल की उपलब्धि एवं कार्यक्रमों पर चर्चा कर उनका लाभ आम जनता को दिलाने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर कांग्रेसजनों को प्रशिक्षित किया।
अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेसजनों की यह नैतिक जरूरत है कि वे कांग्रेसी कमलनाथ सरकार द्वारा पिछले 1 साल में शुरू किए गए लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में जनता के बीच चर्चा कर उन्हें इनके बारे में बताएं। 
कार्यक्रम कोआत्मा के डायरेक्टर त्रिलोकीनाथ कटारे ,विधानसभा प्रत्याशी नेवी जैन पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रभुदयाल बिलथरिया रामनाथ यादव चक्रेश सिंघई सीमा चौधरी आशीष ज्योतिषी प्रमिला सिंह राजपूत कैलाश सिंघई हेमकुमारी पटेल भावना रोहन सीमा चौधरी सुरेंद्र सुहाने ने भी संबोधित कर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र चौबे तथा आभार प्रदर्शन दीनदयाल तिवारी ने किया.।
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से जमना प्रसाद सोनी लक्ष्मीनारायण सोनाकिया शिवरानी कोरी सुधा रजक किरणलता सोनी रंजीता राणा रजिया खान मीरा अहिरवार रेखा ठाकुर वीरेंद्र राजे शरद पुरोहित भजन पटेल दीनदयाल तिवारी द्वारका चौधरी नरेंद्र मिश्रा दीनदयाल दीक्षित जितेंद्र चौधरी वसीम खान सुरेंद्र साहू उत्तमराव तावडे मानसिंह चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी मुकेश खटीक अशोक चौधरी विवेक मिश्रा आदिल राइन बिल्ली रजक दिलीप करोसिया बंटी कोरी सौरभ खटीक दुलीचंद सकवार प्रदीप पांडे हनीफ ठेकेदार नरेंद्र सोनी जाहिद ठेकेदार पवन केसरवानी प्रांजल जैन कुंजी लड़कियां, डॉ संदीप सबलोक शुभम उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें