Editor: Vinod Arya | 94244 37885

किराया वृद्धि को लेकर निगम दुकान रही बन्द,प्रशासन को दिया ज्ञापन

किराया वृद्धि को लेकर निगम दुकान रही बन्द,प्रशासन को दिया ज्ञापन
सागर । नगरनिगम सागर द्वारा किराया वृद्धि के विरोध में नगर निगम, नया बाजार, भीतर बाजार, बक्शी खाना व सागर शहर में नगर निगम की दुकानों के दुकानदारों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर पूरे सागर की लगभग 3000 दुकाने बंद रखी । एक ज्ञापन भी संभागायुक्त को ज्ञापन  कार्यालय में दिया।  दोपहर में नया बाजार की पुरानी  सब्जी मंडी में एकत्रित होकर  अपनी बात रखी ।
अध्यक्ष भीष्म राजपूत की अध्यक्षता में भीष्म राजपूत, सुशील साहू, सचिन संगतानी, मोहनलाल सौम्या, प्रताप आहूजा, विकास केशरवानी, मोहनलाल सडानी, गन्नू केशरवानी, महेश नामदेव, रफीक खान, दीपक भंडारी, गंगा सागर केशरवानी, गुड्डा काजी ने संयुक्त रूप से दिया। 
प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नगर दंडाधिकारी पवन वारिया, नगर पुलिस अधीक्षक आर.डी.भारद्वाज को ज्ञापन अध्यक्ष भीष्म राजपूत, सुशील साहू, मोहनलाल सौम्या, प्रताप आहूजा, सचिन संगतानी, मोहनलाल सडानी, रोशन केशरवानी, ऋतू गुप्ता, टोनी साहू, सुरेश पंजवानी, राम सागर, महेश नामदेव, रफीक भाईजान, विकास केशरवानी, मुन्ना जैन, राकेश केशरवानी, पप्पू तिवारी ने संयुक्त रूप से दिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive