Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आईफा अवार्ड:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव नाच गाने से बाहर निकलकर भी दुनिया देखे:परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

आईफा अवार्ड:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव नाच गाने से बाहर निकलकर भी दुनिया देखे  देखे:परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत
सागर । एमपी के इंदौर में होने वाले आईफा अवार्ड को लेकर  भाजपा और कांग्रेस नेताओ में आरोप प्रत्यारोप चल रहा है । कमलनाथ सरकार के मन्त्री भी पलटवार में लग गए है । नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि  सरकार को किसानों की चिंता नही है।हीरो हीरोईनों के  लिए देने 57 करोड़ रुपये है। किसानो को 57 रुपये देने नही। एक कार्यक्रम में रहली में गोपाल भार्गव ने यह बयान दिया था।
इस पर आज परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है । आईफा अवार्ड का एमपी में होना गौरव की बात है । देश और दुनिया के मानचित्र पर एमपी दिखेगा। गोपाल भार्गव ने भी अपने कार्यक्रमो में नाच गाने करवाये है । मेने भी देखे है। मेरा सुझाव है कि भार्गव जी नाच गाने से बाहर की दुनिया भी निकलकर देखे।
परिवहन मंत्री ने आज सागर में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive