मुख्यमंत्री संत रविदास जयंती समारोह में होंगे शामिल,तीन हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण, कई मन्त्री होंगे शामिल
सागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 फरवरी दिन रविवार को भोपाल से प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीटीसी ग्राउंड पर संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान करेंगे। साथ ही 3 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय निःषक्तजन कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री लखन घनघोरिया करेंगे। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ,वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव, सागर सांसद राजबहादुर सिंह एवं जिले के समस्त विधायक शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम पष्चात दोपहर 1.30 बजे पीटीसी ग्राउंड से रवाना होकर पूर्व महापौर सागर नवीन जैन के यहां विवाह समारोह में शामिल होकर दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से सागर से भोपाल के लिए रवाना
मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियां जोरो पर
नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव ने सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कमिष्नर आनंद शर्मा, आईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी सहित जिले के समस्त विभाग प्रमुख मौजूद थे।
मंत्री श्री यादव ने सभास्थल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देष देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर रवानगी तक समस्त सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहने के निर्देष दिए। सभास्थल पर आने वाले हितग्राहियों एवं जनसमूह को बैठने एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने संत रविदास जंयती के अवसर पर समस्त संतों को सभास्थल पर सम्मान के साथ उपस्थित कराने एवं कार्यक्रम पष्चात सम्मान के साथ उनके गंतव्यता भेजने की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।
सभास्थल पर पर्याप्त पेयजल, चिकित्सा की व्यवस्था सुनिष्चित करें :कमिष्नर आनंद शर्मा
सभास्थल पर पर्याप्त पेयजल, चिकित्सा की व्यवस्था सुनिष्चित करें उक्त निर्देष कमिष्नर आनंद शर्मा ने शुक्रवार को 9 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के आयोजित सागर यात्रा को लेकर जिले के आला अधिकारियों की बैठक में दिए। इस अवसर पर आईजी अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित जिले के समस्त विभाग प्रमुख मौजूद थे।
श्री शर्मा ने निर्देष दिए कि सभा स्थल पर समस्त सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहने के निर्देष दिए। सभास्थल पर आने वाले हितग्राहियों एवं जनसमूह को बैठने एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही स्थल पर चिकित्सकों की टीम एम्बूलेंस के साथ उपस्थित रहें। उन्होंने निर्देष दिए कि ज्ञापन देने वालों के लिए सभास्थल पर अलग से काउंटर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में चलित एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम कमिष्नर को निर्देष दिए कि कार्यक्रम के पष्चात संपूर्ण सभास्थल की सफाई व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें