Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया

टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया
#जीआरपी थाने पर सही कार्यवाहि नही करने की बात कही,बीना रेलवे जंक्शन की घटना
सागर। टिकिट निरीक्षक को एक युवक से टिकिट मांगना महगा पड गया। बिना टिकिट जुर्माना की रसीद  से नाराज युवक ने परिजनो को बुलाकर टी सी आफिस मे घुसकर  टी. सी. से जमकर मारपीट की।घायल टी सी को भोपाल रेफर किया गया हॆ।जी आर पी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हॆ।वही टी सी ने अपने साथ माव लिंचिग का आरोप लगाया हॆ। दोनो पक्षो पर मामला दर्ज किया गया है।
सागर जिले के बीना  रेल्वे  जंक्शन स्टेशनकी घटना है । टीसी बाबू लाल मीणा के मुताबिक   बिना टिकिट यात्रा कररहे एहसान उद्दीन से टिकिट मांगा।तो युवक ने गाली गलॊच की टी सी ने जुर्माना की  ने रसीद बना दी।जिससे नाराज युवक ने अधिवक्ता अलताफ उद्दीन व निहाल उद्दीन व समदखान एक राय होकर स्‍टेशन परिसर मे घुसकर  मारपीट की ऒर टी सी आफिस मे रखे जुर्माने की राशि ळूट ली। टी सी ने शिकायत की।जिस पर जी आरपी ने मामला दर्ज कर लिया।वही टी सी ने अपने साथ माव लिंचिग की घटना की बात कही हॆ।
 जी.आर.पी. पुलिस थाना प्रभारी एस एन मिश्रा के अनुसार टी. सी. की शिकायत पर अधिवक्ता व उसके साथियो पर मामला दर्ज कर लिया है। वही टी सी के खिलाफ भी टिकिट फाडने काआरोप का मामला दर्ज किया हॆ।
एक राय होकर स्टेशन परिसर मे टी सी के साथ मारपीट करने की घटना ने रेलवे परिसर मे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी हॆ।ऒर जी. आर. पी. कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे मे है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive