प्रो. कांति कुमार जैन को "मान बहादुर सिंह लहक सम्मान" से होंगे संम्मानित
सागर।कलकत्ता से नियमित प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका "लहक" द्वारा इस वर्ष का प्रतिष्ठित "मान बहादुर सिंह लहक सम्मान" सागर के वरिष्ठ लेखक एवं संस्मरण लेखन के लिए प्रसिद्ध हिंदी विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रोफेसर कांति कुमार जैन को दिया जाएगा। यह सम्मान उन्हें सागर में ही उनके निवास पर आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में दिया जाएगा जिसके संयोजक शायर अशोक मिज़ाज बद्र और दुनिया इन दिनों होंगे। अशोक मिज़ाज ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरेराम समीप,दिल्ली करेंगे।मुख्य अतिथि श्री कर्ण सिंह चौहान होंगे।संचालन, सुधीर सक्सेना जी करेंगे। श्री उमाशंकर सिंह परिमार के बीज वक्तव्य के साथ साथ नासिर अहमद सिकंदर,प्रज्ञा रावत,विमलेश,रामगोपाल पारीक,सिद्धार्थ वल्लभ,महेश कटारे, भी वक्तव्य देंगे। यह अतिविशिष्ट कार्यक्रम दिनांक 15 मार्च 2020 को प्रोफेसर कांति कुमार जैन के विद्यापुरम स्थित निवास के पास दोपहर 4 बजे से आयोजित है।लहक के संपादक श्री निर्भय देव्यान्स एवं देश के साहित्यकारों ने प्रो कान्ति कुमार जैन को बधाई प्रेषित की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें