Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में खेलकूद दिवस का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक  में खेलकूद दिवस का आयोजन 
सागर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में आज  वार्षिक खेलकूंद उत्सव आयोजित किया गया I छात्र छात्राओं ने विभिन खेल प्रतियोगिताओं में बढ़- चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी खेल प्रतिभाओ का लोहा मनवाया | इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र स्वर्गीय हर्ष वर्धन चौहान कि स्मृति में उनके पिता श्री राम सिंह चौहान द्वारा एस . जी . एफ. आई में भाग लेने वाले छात्र छात्राओ को हर्षवर्धन चौहान मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया | समग्र प्रदर्शन के आधार पर शिवाजी एवं टैगोर सदन को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे एम आर सी सागर रहे I विद्यालय के प्राचार्य श्री अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया Iकार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे ने  विजेता छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया एवं अपने  संबोधन में कहा कि वर्तमान परिद्रश्य में बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह बेटों से किसी भी परिस्थिति में कम नहीं हैंI उन्होंने आग्रह किया कि हमारे नौनिहालों को अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी हम अपने देश की  समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाये रख संकेगे I खेल शिक्षक डॉ.नईम खान ने वार्षिक खेल कूंद प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं उप प्राचार्य  दीपक साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive