Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बागड़ लगाने पर दो पक्षो में झगड़ा,चार घायल

बागड़ लगाने पर दो पक्षो में झगड़ा,चार घायल
सागर। सागर जिले की राहतगढ़ थाना इलाके में बागड़ लगाने को लेकर। दो पक्षों में विवाद हो गया ।जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय सागर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना राहतगढ़ थाना इलाके के बिलासपुर गांव की है जहां पर बालमुकुंद शर्मा अपने घर के बाजू में बागड़ लगा रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले अमर सिह शिवराज सुरेंद्र यादव ने उसे बागड़ लगाने से मना कर दिया।जिस पर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुल्हाड़ी और सब्बल पर आकर समाप्त हुआ ।विवाद में चले सब्बल और कुल्हाड़ी से एक पक्ष से बालमुकुंद शर्मा घायल हो गया है। वहीं दूसरे पक्ष से अमर सिह यादव शिवराज सुरेंद्र यादव घायल हो गए हैं। घायलों को दोनों पक्षों के परिजन थाने लेकर आए। जहां से उन्हें सामुदायिक अस्पताल राहतगढ़ इलाज के लिए भिजवाया गया,, प्राथमिक इलाज के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया है। साथ ही इस मामले पर पुलिस थाना प्रभारी आशीष स्प्रे का कहना  है कि मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना शुरू कर दी है। दोनो के बीच पुरानी रंजिश भी चल रही है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive