सागर की बनाई छवि न्यारी अब आई राहतगढ़ की बारी स्वच्छता की,
"हम हैं इंसान" टीम ने
4 महीनों से जारी है स्वच्छता अभियान
सागर।सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ साथ अब "हम हैं इंसान" की टीम का कारवां बढ़ चला है आसपास के क्षेत्रों की तरफ l राहतगढ़ की युवाओं की विशेष मांग पर आज हम हैं इंसान की टीम से करीब 25 सदस्य राहतगढ़ पहुंचे एवं टीम के सदस्य आयुष श्रीवास्तव की सहायता से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया l पिछले कई दिनों से टीम का भी मानना था की स्वच्छता की जितनी आवश्यकता शहरों को है उतनी ही आवश्यकता आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं छोटे नगरों को है और हम जानते हैं कि यदि देश का विकास करना है तो सबसे पहले गांव का विकास करना होगा अतः टीम ने यह रविवार राहतगढ़ नगर को समर्पित किया । टीम को राहतगढ़ के युवाओं का भी बढ़-चढ़कर सहयोग मिला l टीम ने राहतगढ़ का अपना यह अभियान महान अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को समर्पित किया एवं अपने बुंदेली कलाकृतियों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की l आज के अभियान में बुंदेली कलाकृतियों के साथ-साथ बुंदेली संदेश भी लिखवाए गए जिसमें "भैया कचरा ने पूरो खराब लगत है" आदि संदेशों के माध्यम से जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। आगे भी अन्य गाँव और कस्बों में आयोजित किया जाएगा स्वच्छता अभियान। आज के अभियान में सागर से करीब 25 सदस्य शामिल हुए।
Good job Bhai Log
जवाब देंहटाएं