Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आम आदमी पार्टी की जीत का भोपाल कनेक्शन @ब्रजेश राजपूत

आम आदमी पार्टी की जीत का भोपाल कनेक्शन
@ब्रजेश राजपूत

भोपाल। दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत का एक भोपाल कनेक्शन भी है. जंगपुरा से आप के उम्मीदवार प्रवीण कुमार भोपाल के रहने वाले है और उनकी पढ़ायी लिखायी भोपाल में ही हुयी है, भोपाल से बी एस सी और एम बी ए करने के बाद प्रवीण नोकरी करने दिल्ली गये और वहीं के हो गए. नोकरी तो छोटी मोटी की मगर वो अन्ना आंदोलन के दोरान आम आदमी पार्टी से जुड़ गए और पिछले चुनाव में उनको जंगपुरा से आप की टिकट मिली और वो विधायक बने. 
भोपाल के पुल बोगदा पर उनके पिता पी एन देशमुख की पंचर बनाने की बहुत छोटी सी दुकान है, प्रवीण के पिता पी एन देशमुख अपने परिवार का गुज़ारा इसी दुकान से करते हें. प्रवीण पाँच साल एम एल ए रहे मगर ये दुकान ऐसी ही हे इसमें कोई बदलाव नहीं आया. उनके पिता आज भी सुबह से शाम तक इसी दुकान पर मेहनत करते रहते हें. चुनाव के दौरान वो यहीं थे मगर परिणाम वाले दिन वो अपने बेटे और बहु के पास दिल्ली चले गये. आज प्रवीण ने फेसबूक पर अपने माँ और पिता के पर छूते हुए फोटो डाली हे और कहा की अब मुझे जीत का आशीर्वाद मिल गया है.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive