Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल की सामाजिक सरोकारों में भूमिका अहम: अजय परमार

सेवादल  की सामाजिक सरोकारों में भूमिका अहम:  अजय परमार
सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल लालजी देसाई जी एवं प्रदेश काग्रेंस सेवादल के अध्यक्ष डां सतेन्द्र यादव जी निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होने वाले ध्वजवंदन काय॔क्रम की श्रंखला मे आज  रविवार को सुबह 11 बजे नगर निगम सागर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय परमार के कर कमलो द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आयोजन सेवादल शहर सागर अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने कार्य क्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।मुख्यअतिथि परमार ने कहा कि सेवादल का जन्म आजादी की लड़ाई के लिए हुआ था और सेवा दल तब से लेकर अब तक रचनात्मक गतिविधियों में सामाजिक सरोकार के कामों मे एवं कांग्रेस पार्टी के सभी कार्य क्रमों में शामिल होता है आगामी सेवादल शिविर की सफलता की बहुत बहुत बधाई शुभकामनायें ।
अंत में गौतम मिगलानी के आकस्मिक निधन पर सेवादल परिवार की ओर से दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम मे सेवादल संयोजक संदीप सबलोक, विजय साहू,द्वारका चौधरी, जिला शहर कार्य वाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला,पप्पू गुप्ता, राकेश राय सी बी तिवारी,शरद जैन,सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अतूल नेमा,दीनदयाल तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हैला, नितिन पचौरी, भैयय्न पटेल,लीलाधर सूर्य वंशी,हरिचंद सोनवार,मुकुल शर्मा,अशद खान,वसीम खान,रानू राजपूत, मिथुनघारू, कमलेश मछंदर, मोनू गुप्ता मजहर हाशमी, अजीम खान,अरविंद नागवानी,अरविंद सैगर,सुरेंद्र धोलपुरी,अब्दुल सलाम, राहुल नाहर मुकेश खटीक, अभिषेक पाठक, ओमप्रकाश पंडा महिला विग अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल,रोशनी खान,राजियाखान,वर्षामछंदर, संगीता सनकत आदि लोग शामिल हुये।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive