Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विटनेस हेल्प डेस्क से मिलेगी पीड़ित व गवाहों को सहायता,एप्लीकेशन हुई लांच

विटनेस हेल्प डेस्क से मिलेगी पीड़ित व गवाहों को सहायता,एप्लीकेशन हुई लांच

इंदौर।अधिकांश जब पीड़ित या गवाह न्यायालय में जाते हैं तब उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग द्वारा पीड़ित एवं गवाहों की सहायता के लिए एक नई पहल विटनेस हेल्प डेस्क की स्थापना कर की गई है। जिससे पीड़ित एवं गवाहों को न्यायालय में चल रहे उनके प्रकरण के संबंध में पूर्ण जानकारी दी जायेगी। इस हेतु मध्य प्रदेश लोक अभियोजन द्वारा विटनेस हेल्प डेस्क सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन लॉच किया गया है। विटनेस हेल्प डेस्क प्रशिक्षण का उद्घाटन  अनिल वर्मा, प्रिंसिपल रजिस्टार, म0प्र0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर,  सुशील कुमार शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला इंदौर,  पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक मध्य प्रदेश लोक अभियोजन, श्री मो0 अकरम शेख, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, इंदौर एवं श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मध्य प्रदेश लोक अभियोजन द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।  
पीड़ित की सेवा, ईश्वर सेवा है- डीजी शर्मा
यह बात उक्त प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए महानिदेशक/संचालक मध्य प्रदेश लोक अभियोजन, श्री पुरूषोत्तम शर्मा जी द्वारा कही गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारीगण को कहा गया कि न्यायालय में आने वाले पीड़ित एवं गवाहों की सहायता पूर्ण निष्ठा से करें उनका कहना था कि पीड़ित की सेवा, ईश्वर सेवा है। श्री शर्मा ने विटनेस हेल्प डेस्क एप्लीकेशन के महत्व को बताते हुए व्यक्त किया कि यह सुविधा देश में पहली बार मध्य प्रदेश में लागू की गई है और आने वाले समय में यह सम्पूर्ण देश में अपनाई जायेगी ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। हम इसे और प्रभावी रूप से लागू कराने हेतु सभी आवश्यक प्रयास करने हेतु तत्पर हैं। यह एप्लीकेशन न सिर्फ गवाह की समस्या का निदान करेगा वरन् हमारे हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा दी जा रही जानकारी से गवाह कितना संतुष्ट है उसका फीडबैक भी लेगा। उक्त विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारियों को प्रोत्साहित करने हेतु श्री शर्मा द्वारा प्रत्येक तीन माह में बेस्ट विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी घोषित करने का भी कहा गया।

अब समय आ गया है, पीड़ित के मानवाधिकार की बात करने का- अनिल वर्मा

अपराधी के मानवाधिकार की बात तो सब करते आये हैं अब समय आ गया है पीड़ित के मानवाधिकार की बात करने का उक्त बात कहते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने संचालक लोक अभियोजन को विटनेस हेल्प डेस्क प्रारम्भ करने हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी तथा आने वाले समय में इसे और समृद्ध व उपयोगी बनाने हेतु यथा संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। श्री वर्मा ने कहा कि आज लोक अभियोजन मध्य प्रदेश ने जो बीज रोपा है निकट भविष्य में मैं देख रहा हॅूं की यह एक बड़े फलदार वृक्ष में परिवर्तित होगा। श्री वर्मा ने अभियोजन की प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, मोसमी तिवारी तथा जिला अभियोजन अधिकारी, इंदौर श्री अकरम शेख को विटनेस हेल्प डेस्क के प्रभावी संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। श्री वर्मा द्वारा प्रदेश भर से आये विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारियों को उनके व्यवहार तथा पीड़ित को न्यायालयीन प्रक्रिया से अवगत् कराने के टिप्स भी दिये। 

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के अभिनव प्रयास को हर संभव मदद देंगें- श्री सुशील शर्मा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, इंदौर श्री सुशील कुमार शर्मा ने व्यक्त किया कि विटनेस हेल्प डेस्क भविष्य में पीड़ित एवं गवाहों को न्यायालय की प्रक्रिया से अवगत् कराकर न्यायदान में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने भविष्य में इसे लीगल एड, पीड़ित कम्पन्शेसन आदि योजनाओं से जोड़ने का सुझाव भी दिया। 

उक्त प्रशिक्षण में प्रदेश के प्रत्येक जिले से 51 विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। जिन्हें विटनेस हेल्प डेस्क सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का प्रशिक्षण श्री दर्शन कुलश्रेष्ठ, प्रोजेक्ट मेनेजर एवं श्री सुमित सोनी सॉफ्टवेयर इंजीनीयर, ब्रिल्सेन्स प्रा.लि. द्वारा दिया गया एवं व्यवहार, बातचीत का तरीका आदि विषयों पर श्रीमती ईरा बापना जी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समस्त अतिथिगणों का सम्मान स्मृति चिन्ह्न प्रदान कर किया गया। 
यह जानकारी सागर जनसंपर्क अधिकारी अभियोजन अमित कुमार जैन ने दी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive