मोदी जी मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है..... सीएम कमलनाथ
सागर। मुख्यमंत्री सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है कि मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है,......। कमलनाथ ने सागर में संत रविदास जयंती समारोह और तीन हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में किसानों और नोजवानो की बात करते हुए जनता से कहा कि आप मोदी को सुनते है। वे कभी राष्ट्रवाद की बात करते है । लेकिन किसानों की बात नही करते। नोजवानो की बेरोजगारी नही देखते। नोजवानो का दर्द नही दिखता है।कभी पाकिस्तान की बात करने लगते है। मोदी जी ये कलाकारी देश पहचान रहा है। मुह चलाने और देशचलाने में अंतर है। 15 साल भाजपा को दिये ये हमे 15 महीने नही हुए हमें शक्तिऔर बल दे हम विकास करके दिखा देंगे।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमने प्रदेश के विकास का संकल्प लिया है । हर साल सरकार के किये कार्यो का हिसाब दूंगा। कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लेने होंगे तभी किसानों का हित होगा। किसान कर्ज में पैदा होता है और कर्ज में मरता है। हमे इस्कू बदलना होगा। वही प्रदेश में निवेश बढाया जा रहा है ताकि नोजवानो को रोजगार मिल सके । तभी ओर देश की तरक्की होंगी। उन्होंने कहा शिवराज सिंह 15 साल झूठी घोषणाएं करते रहे है। अब वह छोटी छोटी कमियां निकालने में लगे है। उन्होंने 15 साल राज किया। हमे 15 महीने हुए है। फिर हमारी आलोचना क्यो। खजाना खाली करके गए थे। नागरिकता संशोधन कानून पर बोले कमलनाथ की प्रधानमंत्री कभी बेरोजगारी पर बात नही करते कभी किसानों की बात नही करते।नागरिक संशोधन कानून करने की क्या जरूरत आ गयी क्या कोई वार(युद्ध) होने बाला था क्या कोई रिफ्यूजी आ रहे थे उनकी इस कलाकारी को देश खूब समझता है मुँह चलाने में और देश चलाने में बहुत बड़ा अंतर है।
उन्होंने कहा कि रविदास का संदेश एकता काहै। हर वर्ग की एकता का संदेश दिया है । भारत विविधताओं का देश है । लेकिन रविदास जैसे अनेक सन्तो ने ऐसा संदेश दिया जो सभी को एक झंडे के नीचे एक किये है
प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र राठौर ने की घोषणाएं
सागर जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि बुन्देलखण्ड के विकास की जिम्मेदारी हमारी है। सभी मिलकर करेंगे । उन्होंने एक करोड़ की लागत से रविदास भवन,सागर में वायपास,बस स्टैंड का स्थान परिवर्तनऔर नजरबाग के जीर्णोद्धार आदि की घोषणा की।
मंत्री हर्ष यादव भूले, नही पता अंबेडकर को मिल चुका है भारत रत्न
कमलनाथ सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मन्त्री हर्ष यादव को नही पता है कि सविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न मिल चुका है। मंत्री यादव ने सागर में संत रविदास जयंती समारोह में अंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग कर दी।
दरअसल सागर विवि के संस्थापक डॉ हरीसिंग गौर को भारतरत्न देने की मांग लंबे समय से चल रही है । आज रविदास जयंती पर मन्त्री हर्ष यादव ने अपने सम्बोधन मे डॉ हरिसिंह गौर की जगह कहने लगे कि डॉ भीम राव अम्बेडकर को भारत रत्न मिलना चाहिए।
दो पर्व एक साथ :गोविन्द राजपूत
परिवहन गोविन्द राजपूत ने कहा कि आज
दो महापर्वो का दिन है । एक संत रविदास जयंतीऔर दूसरा सागर के विकास कापर्व है। मुख्यमंत्री कमलनाथ पुराने सीएम की तरह पुराने तरह घोषणाएं नही करते है । विकास कार्यो का लोकार्पण करते है। सागर अब कस्बा नही रहेगा। जैसा भाजपा के मंत्री कहते थे।
अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की हितेषी रही है काँग्रेस सरकार:लखन घनघोरिया
सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कमलनाथ जी एक विकास पुरुष है । जिन्होंने सीएम के रूप में प्रदेश को नई दिशा दी है। भू माफिया से लेकर सभी का सफाया किया। अच्छी शिक्षा और रोजगार देने का काम कर रही है। अजावर्ग हमेशा काँग्रेस के साथ रहा है। काँग्रेस ने सदैव इनके हितों की रक्षा की है । हमे धर्मांध करने वाली ताकतो को जवाब देना होगा।
साधु संतों की उतारी आरती पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने
संत रविदास जी की जयंती पर मंच पर विराजमान सभी साधु संतों की पूर्व मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी ने आरती उतारकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम कमलनाथ ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर छतरपुर विधायक तरवर लोधी, प्रद्युम्न सिंह लोधी, सुरेन्द्र चौधरी, अरूणोदय चौबे, मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, आनंद अहिरवार,कमिष्नर श्री आनंद शर्मा, आईजी , अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांधी एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार,हीरा सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव अमित दुवे ,नेवी जैन,श्रीमती रेखा चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, जितेंद्र चावला,राजकुमार पचौरी,रामकुमार पचौरी,सुरेंद्र चोबे,मौनी केशरवानी,आनंद तोमर चोबे,संदीप सबलोक, कमलेष बघेल, श्री वीरेन्द्र गौर, सुरेन्द्र सुहाने, असरफ खान, एवं बडी संख्या में हितग्राही एवं जनसमुदाय मौजूद था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें