सांसद ट्राफी में गर्वेश पटैल ने हैट्रिक ले रचा कार्तिमान ,पूर्व रणजी खिलाड़ी ने लिया परिचय
सागर। सांसद ट्रॉफी 2020 टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तत्वाधान में चल रही संसदीय स्तरीय टूर्नामेंट में सागर नगर निगम स्टेडियम मैदान पर 8 टीमों ने भाग लिया । प्रातः 8:00 बजे की पारी में अटल क्रिकेट क्लब सागर ने 51 रन बनाए, केंट इलेविन ने यह मैच 9 विकेट से जीता। दूसरी पारी में रिस्क क्रिकेट सुरखी ने 85 रन बनाकर मैच जीता जबकि विरूद्ध टीम सागर स्ट्राइकर 64 रन पर आल आउट हो गई । तीसरी पारी में संडे टैलेंट सागर ने 78 रन बनाकर मैच जीता विरूद्ध टीम मिनी क्रिकेट क्लब खुरई 34 रन पर ही आउट हो गई। चौथें मैच मे एकता क्रिकेट क्लब सागर ने 57 रन बनाए जबकि विरुद्ध टीम शमशाबाद इलेवन ने मैच 4 विकेट से प्रतियोगिता का मैच जीता। आज मैन ऑफ द मैच रहे कैंट इलेवन के दानिश फारुकी ने 2 विकेट लेकर 18 रन दिए। रिस्क क्रिकेट क्लब सुरखी के दीपक रजक ने 33 रन बनाए,संडे टैलेंट सागर के गर्वेश पटेल ने हैट्रिक ले कर सांसद ट्राफी का पहला इतिहास रचकर मैन ऑफ द मैच प्राप्त किया. शमशाबाद इलेवन के दीपक कुशवाहा ने 11 रन देकर दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच हुए ।
आज सांसद ट्रॉफी में बतौर अतिथि प्रवीण लोकरस-पूर्व रणजी ट्रॉफी, श्याम तिवारी, आशीष वर्मा एवं डॉ अनूप साहू समाजसेवी एवं चिकित्सक उपस्थित रहें। ट्रॉफी व्यवस्थाओं में नईम खान, राजाराम सैनी,देवराज चन्नी,लक्ष्मण सिंह, राजेश सैनी, रमन दुबे,संतोष दुबे,प्रदीप तिवारी एवं राजेश ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।मैच में कामेंट्री आदेश जैन,डी.के.पांडे एवं अनिल दुबे ने की ।
कल 16फरवरी 2020 को प्रातः 8बजे यंग स्टार मकरोनिया का कोणार्क क्लब सागर से,10बजे लायंस क्लब सागर का पथरिया इलेवन से,दोप.12 बजे ठेकेदार क्लब सागर का सुपर स्टार राहतगढ़ से एवं दोप. एसएस बीना का रायल क्लब सागर के मध्य मैच होगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें