स्वाथ्य परीक्षण शिविरएवं फिजियोथैरेपी केम्प का आयोजन दो फरवरी से
सागर। समाज के स्वाश्य लाभ का चिंतन करते हुए परम योग वेलनेस सेंटर भोपाल द्वारा सागर में टीबी दिवसीय स्वाथ्य परीक्षण शिविर एवम् फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन 2, 3,4, फरवरी 2020 रविवार, सोमवार, को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5 बजे तक कुबेर वाटिका रेस्टोरेंट, पटकुई, में किया गया है। जिसमें मेरीडियन क्वार्टम मेग्नेटिक एनालाइजर द्वारा शरीर के लगभग सभी अंगो की जांच की जायेगी।आचार्य देवश्री अखण्डानन्द द्वारा रोगों से बचाव के उपाय, स्वथ्य जीवन जीने की कला एवं अध्यात्म दारा शरीर को कैसे स्वस्थ्य रखें, सिखाया जायेगा। अखंडानंद जी ने बताया कि वास्तव में हमारे किचिन, जीवन शैली और ध्यान अभ्यास में कैंसर,शुगर जैसी बीमारियों का इलाज है। इस दिशा में लगातार में प्रचार और जागरूकता के लिए प्रयास किये जा रहे है। शिविर में खानपान में सावधानियां कैसे रखें, पर व्याख्यान दिया जायेगा। कुछ बीमारियों का घरेलू उपचार भी बताया जायेगा। इसमे
डॉ. गौरव बनवारी द्वारा गठिया के रोगियों को फिजियोथैरेपी करवाई जायेगी। इसके आयोजक-पं. प्रकाश गुरू , पं. जगदीश गुरू , पं.अखिलेश तिवारी और संयोजक-पं. विष्णु तिवारी जी (दाऊ मालक) है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें