Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जनता की समस्याओं को निपटाने और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने "जन दरबार

जनता की समस्याओं को निपटाने और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने "जन दरबार

#,सागर विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस प्रत्याशी रहे नेवी जैन ने किया शुरू "जन दरबार"

सागर। सागर विधान सभा क्षेत्र के काँग्रेस प्रत्याशी नेवी जैन  ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी भावनाओ के अनुरूप शुरू किया कार्यक्रम आप की सरकार "जन-दरबार" का आयोजन बी.एस.जैन बगीचा में किया। जिसमे सागर नगर से संबंधित कई सुझाव वा समस्याएं सामने आई । जिसमे इंजीनियर फोरम के पूर्व अध्य्क्ष संजीव चौरसिया द्वारा शहर विकास के मुद्दों पर सुझाव दिये, नगरिको ने संजय ड्राईव मार्ग के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही टी.एन.सी.पी.संयुक्त संचालक सागर में सम्भाग मुख्यालय पर उपलब्ध ना होना जिससे आम जन को दिक्कत होती है ।बी.एल .सी. किस्तो का ना मिलना आदि समस्याये आई जिस पर श्री नेवी जैन ने शासन एवं प्रशासन से समस्याओ को हल कराने की बात कही साथ ही यह भी कहा कि पूर्व में 15 बर्षो तक प्रदेश जो भा.जा.पा. की सरकार रही उनकी गलत नीतियों के कारण शहर विकास में दिकत्ते आ रही हैं।लेकिन हम विशवास दिलाते है, प्रदेश के कांग्रेस की कमलनाथ सरकार कटीबध्द है और आगामी समय मे आपको विकसित सागर देखने मिलेगा, शहर विकास में आ रही असुविधायो में आप संयम रखें यह आपका सागर है हम इसे मिलकर सुंदर बनाएंगे|
जन दरबार मे प्रमुख प्रदीप पांडे,मनोज पवार, नरेन्द्र मिश्रा, पवन केशरवानी, संजीव चौरसिया, रोहितजैन, अभिनय यादव , शिवा राठौर, प्रदीप सोनी, रोहित गुप्ता (सिटी मोबाइल), जितेंद्र राठौर, लालू श्रीवास्तव ,आदिल राईन, शुभम कुशवाहा, प्रदीप सोनी, जीवन प्रजापति, शैलेष अकेला,साहित अनेक लोग मोजूद थे।
प्रत्येक शनिवार को लगेगा  जन दरबार
नेवी जैन ने बताया, प्रत्येक शनीवार को जन-दरबार  12 बजे से 4 बजे तक बी.एस.जैन बगीचा में आयोजित किया जाएगा| वही प्रत्येक गुरुवार को वार्ड स्तर पर कैम्प लगकर हम लोगों की समस्याएँ जान्ने वार्डों में जाएँगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive