Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा,दो को मौत एक घायल,तेरहवीं से लौटते समय

बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा,दो को मौत एक घायल,तेरहवीं से लौटते समय 
सागर।सागर जिले के बंडा थाना अंतर्गत पंचवटी मैरिज गार्डन के सामने अज्ञात वाहन ने  मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा ।जिसमें दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ा और एक युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बंडा लाए गंभीर अवस्था में होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया।  
पुलिस के मुताबि बंडा में तेरहवीं कार्यक्रम में आए हुए मृतक मलखान लोधी एवं मृतक कल्यान लोधी बंडा से हनौता पटकुई जा रहें थे ।जिसमें दो युवकों ने मौके पर मौत हो गई। इसमे घायल कन्हैया लाल का घायल अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और 108 से अस्पताल भेजा पुलिस अज्ञात वाहन की जांच में जुटी गई है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive