राजपूत क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने मनाया बसन्तोत्सव


राजपूत क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने मनाया बसन्तोत्सव
सागर। केसरिया दी रॉयल राजपूताना द्वारा रॉयल पैलेस में  बसंत उत्सव एवं पतंग उत्सव का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम की संयोजक। प्रीति सिंह राजपूत एवं रितु सिंह। ने बताया केसरिया जी रॉयल राजपूताना क्षत्रिय समाज की महिलाओं का सांस्कृतिक संगठन है।  उन्होंने बताया कि इस   दिन विद्या की देवी सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था. इसके अलावा इस दिन से ऋतुराज बसंत प्रारंभ होता है. वहीं, बसंत पंचमी का दिन दिल्‍ली पर शासन करने वाले अंतिम हिंदू शासक पृथ्‍वीराज चौहान के शौर्य और पराक्रम के लिए भी याद किया जाता है. पृथ्‍वीराज चौहान ने आंखें न होने के बावजूद अपने दुश्‍मन मोहम्‍मद गौरी को मौत के घाट उतार दिया था. पृथ्‍वीराज चौहान के शौर्य , पराक्रम को नमन करते हुए , सरस्वती पूजन के साथ केसरिया द रॉयलराजपूताना द्वारा रॉयल पैलेस में बसंत उत्सव ऐवम पतंग उत्सव का आयोजन किया गया ।
केसरिया द रॉयल राजपूताना क्षत्रिय समाज की महिलाओं का सांस्कृतिक संगठन है जो की राजपूत परम्पराओं के साथ उत्सव का आयोजन करता है रॉयल पैलेस में राजपूत परिधान में सज कर तलवारों के साथ रितु सिंह प्रीति सिंह , अंशु सिंह , निरुपमा ग़ौर , अंकिता ग़ौर , ज्योति चौहान , पारुल चौहान , नीना बैश , लता राजपूत ,रोशनी राजपूत , नीलू राजपूत , प्रमिला सिंह , मंजू सिंह ,सुमन राजपूत , अनुपमाँ राजपूत , शशि राजपूत , सारिका सिंह , अनिता सिंह , अर्चना सिंह , संगीता सिंह इत्यादि ने वसंत उत्सव मनाया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive