उप संचालक लोक अभियोजन ने किय भिण्ड कार्यालय का निरीक्षण
सागर। पुरूषोत्तमशर्मा संचालक लोक अभियोजन संचालनालय पुरषोत्तम शर्मा के आदेश के पालन मे एके कटारे, उपसवालक
अभियोजन जिला सागर द्वारा भिण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। यह जनकारी जनरापर्क अधिकारी (अभियोजन) अमित जैन ने दी।
उपसवालक अभियोजन श्री एकेकटारे द्वारा जिला अभियोजन कार्यालय भिण्ड का निरीक्षण करतेसमय मुख्यालय भिण्ड मे सधारित अभिलेख रजिस्टर दोषमुक्ति दोषमुक्ति दोषसिद्वि. सजायावी.फरारी पॉक्सो दायरा एवं खारिजा रजिस्टर, सनसनीखेज रजिस्टर, केन्द्रीय पजी. अपील रजिस्टर,अभिमत रजिस्टर, स्क्रूटनी रजिस्टर एव अन्य कार्यालयीन अभिलेखो का सत्यापन किया गया तथातहसील मुख्यालय लहार, गोहद एव मेहगाव मे भी सधारित रजिस्टर एव अभिलेखो का सत्यापन
किया गया। निरीक्षण के दौरान उपसचालक अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सबोधित करते हुए कहा कि- सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है तथा अभियोजन अधिकारियों को
अभियोजन के प्रति सजग रहकर कार्य करने हेतु निर्देशित भी किया गया। जिला भिण्ड मे निरीक्षणके दौरान उपराचालक अभियोजन श्री एके कटारे द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश भिण्ड श्री जे केवर्मा, कलेक्टर भिण्ड श्री छोटे सिह एव पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री रूडोल्फ अल्वारेस से भी मुलाकातकी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें