जैन सोशल ग्रुप "अर्हम" एवं सागर मेन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
सागर ।दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अर्हम एवं जैन सोशल ग्रुप सागर मेन का संयुक्त रूप से शपथ बिधि समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा बड़े बाबा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया. इसके पश्चात दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन "राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट जैन प्रीमियर लीग J P L" का उद्घाटन सागर में उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मंगलाचरण श्रीमती मंजू सिंह जी द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन लॉरेल, राकेश जैन ओएसडी रीजन अध्यक्ष, संदीप पहाड़िया जेपीएल चेयरमैन, देवेंद्र कंसल ,राजीव गिरधरवाल, डॉ जीवनलाल जैन, एडवोकेट पीसी नायक, कपिल मलैया, सुनील जैन पूर्व विधायक, आनंद स्टील, अनिल नैनधारा, डॉ अभिषेक जैन एवम निधि जैन उपस्थित रहे।
फेडरेशन अध्यक्ष राजेश लॉरेल जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पदाधिकारी ग्रुप को प्रगति की ओर ले जाए साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निश्चित करें एवं राष्ट्रीय मंच का उपयोग कर समाज को आगे ले जाएं..
इसके पश्चात शपथ विधि अधिकारी श्री देवेंद्र कांसल जी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई.अर्हम ग्रुप से अध्यक्ष के रूप में अखिलेश जैन राजश्री, सचिव आकाश जैन एवं कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने शपथ ग्रहण की...
सागर मैन ग्रुप से अध्यक्ष के रूप में श्रीमती निधि सुभाष जैन, सचिव श्रीमती रितु पराग जैन कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता राजेश जैन ने शपथ ग्रहण की।मंचासीन अतिथियों द्वारा और हम ग्रुप की डायरेक्टरी का अनावरण किया गया ।कार्यक्रम में दोनों ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर अर्हम ग्रुप की सभी महिलाओं ने मंचासीन अतिथियों को पौधे भेंट किए..उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमित बैसाखीया एवं प्रासुक जैन ने दी।कार्यक्रम का आभार सुनील जैन सागर पाइप ने किया
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से दिनेश सिंघई, अमित सीहोरा ,दीपक बहेरिया अमित मनाली, सिद्धार्थ जैन ,नीरज जैन ,निशांत जैन ,गौरव जैन ,अनूप जैन ,संजीव जैन ,विनीत जैन ,अनूप जैन वर्षा ,पराग जैन ,राजेश जैन डॉक्टर अरुण सराफ ,उदय चंद जैन, राजा भैया जैन ,जिनेश जैन ,अरविंद हिना ,अशोक वीर ,सुरेंद्र मालथोन, सुभाष जैन खाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें