Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार,सागर का मामला

अपहरण एवं बलात्कार  का  आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार,सागर का मामला
सागर। सागर जिले के खिमलासना थाना क्षेत्र में एक अपहरण और बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिला खरपरी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । एसपी के निःर्देश पर  प्रभारी खिमलासा थाना मार्को  द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से राज्य से बाहर जाने की अनुमति प्राप्त की गई ।
पुलिस ने ग्राम खरपरी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश से आरोपी- धर्म उर्फ तन्नू उर्फ मनीष चौहान पिता रामकिशोर चौहान उम्र 20 साल निवासी खरपरी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश के कब्जे से मामले के अपहृता को बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे विशेष न्यायाधीश  एससी एसटी एक्ट सागर के न्यायालय में  पेश किया गया।
पुलिस के मुताबिक  करण सिंह राय पिता रामदीन राय द्वारा अपनी पुत्री की बहला-फुसलाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाने की सूचना पर थाना पर अपराध क्रमांक 186/ 19 धारा 363 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  विवेचना के दौरान मामले में धारा 366a 376 ,2‌‌,n, 344 आईपीसी 3/4, 5L/6 पास्को एक्ट , 3,1,w,i 3_2,v  एससी एसटी एक्ट का इजाफा किया गयाआरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक जायसवाल आरक्षक गजेंद्र यादव आरक्षक सचिन राजावत ,आरक्षक बृजभान पटेल, महिला आरक्षक कल्पना राव, रोशनी ,आदर्श की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive