जिला बाल संरक्षण समिति का गठन ,त्रैमासिक बैठक संपन्न
सागर । जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें समिति के विभिन्न विभागों के सदस्य मौजूद थे। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्यिण समिति, शासकीय, अशासकीय संस्था्ओं के कार्यों की समीक्षा की गयी । बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाईन के सभी कर्मचारियों को बालकों के सर्वोत्तम हित में संवेदनशीलता से कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया।
बाल संरक्षण के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों के संरक्षण हेतु जिला बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है। जिसमें कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक अध्यक्ष तथा पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्यासय, पंचायतीराज विभाग, रेलवे के अधिकारी, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद एवं एनजीओ के सदस्य प्रतिभागी के रूप में नामांकित किये गये हैं।
कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि वह बालिकाओं हेतु महिला चिकित्सक एवं संस्था के अन्य बच्चों हेतु चिकित्सकों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु आदेशित करें। साथ ही बच्चों के जिले से बाहर स्थानांतरण के लिए आवश्यक पुलिस बल की उपलब्धरता हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी भरतसिंह राजपूत को पुलिस अधीक्षक से समन्वंय करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रम विभाग को महिला बाल विकास विभाग के साथ मिलकर बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति के विरूद्ध सतत् अभियान संचालन के निर्देश दिये गये।
संस्था संचालकों को किशोर न्याय अधिनियम 2015, आदर्श नियम 2016 के तहत संस्था संचालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। संस्था सेंट फ्रांसिस सेवाधाम के संचालक फादर आंटो द्वारा संस्था संचालन के संबंध में आ रही कठिनाई के बारे में समिति को अवगत कराया जिसका निराकरण कलेक्टर द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी भरतसिंह राजपूत, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, सहा.संचालक महिला एवं बाल विकास रोहित बडकुल सहा.श्रम आयुक्तक भगवत प्रसाद एवं चाईल्ड लाईन व समेकित बाल संरक्षण योजना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें