Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर की पहलवान बेटियों ने जीते पदक

सागर की पहलवान बेटियों ने जीते पदक

सागर। 39 वीं जूनियर राज्यस्तरीय  पुरूष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता जो इंदौर मे सम्पन्न हुई जिसमें पहलवान बेटियों ने पदक हासिल कर सागर जिले का नाम रोशन किया ।जिसमें
53 कि. ग्रा.  निकिता राजपूत ,57 कि. ग्रा.  श्रद्धा काछी  ,62कि.  ग्रा.  राजमणि परमार है। तीनो पहलवानो के (कांस्य पदक)  जीतने एवं इनकी उपलब्धि  पर  इनके प्रशिक्षक जय श्री राठौर एवं डब्बू पहलवान को दुलारे उस्ताद,रौशन पहलवान, समाजसेवी सत्यजीत ठाकुर बीना, सुरेन्द्र उस्ताद,आनंद पहलवान अध्यक्ष, राजकमल खलीफा,लल्लू पडित पह.,परषोत्तम पह., सुरेश सोनी,राजकुमार उस्ताद,अनिल पहलवान,राजू पहलवान, संजय यादव, रामेशवर चौबे,हीरा पह, शंकर पहलवान, हेमंत पह., मनोहर पहलवान, जम्मन यादव, मनीष यादव कुश्ती प्रशिक्षक, विष्णु यादव, बजरंग अखाड़ा गढपहरा कुडारी एवं सभी खलीफा,उस्तादों एवं समस्त  पहलवानों  की ओर से पदक जीतने वाली पहलवान बेटियों को बधाईयाॅ एवं शुभकामनाये दी है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive