Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम में कार्यक्रम में आ रही बस की टक्कर से एक की मौत,एक घायल, अस्पताल देखने पहुचे पूर्व मन्त्री चोधरी

सीएम में कार्यक्रम में आ रही बस की टक्कर से एक की मौत,एक घायल, अस्पताल देखने पहुचे पूर्व मन्त्री चोधरी 
सागर। सागर के  मकरोनिया थाना अंतर्गत चौराहे पर बस की टक्कर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे हितग्राहियों को लेकर आ रही बस के चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए मोटर साईकिल पर सवार संजीव उर्फ गुड्डा पिता रामकेशव भारद्वाज को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई जबकि हरिसिंह ठाकुर निवासी तिलकगंज गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है । पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है । चालक फरार  हो गया है । पुलिस के अनुसार बस पर आगे पीछे अलग अलग नंबर लिखे है ।
 सड़क दुर्घटना में मृतक व घायल के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी।।
 मकरोनिया चौराहे पर बस की चपेट में आने से सिविल लाइन निवासी युवा इंका नेता संजीव उर्फ गुड्डू भारद्वाज की मृत्यु हो जाने तथा उनके साथी शुक्रवारी निवासी हरी सिंह ठाकुर के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी ने कांग्रेस जनों के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मृतक संजीव उर्फ गुड्डू भारद्वाज के परिजनों को ढाँढ़स बँधाते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल होकर उपचाररत हरी सिंह ठाकुर का हालचाल जान कर पीड़ितों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।  मौके से ही  मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस. पटेल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सागर से दूरभाष पर चर्चा कर घायल का समुचित उपचार कराने की बात कही।इस दौरान श्री चौधरी के साथ जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष खान,संदीप सोनी, सुनील सिंह भदौरिया, शैलेंद्र यादव,अबरार सौदागर, गुड्डू यादव आदि मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive