हिंदी साहित्य सेवा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया
सागर। उमरिया(म,प्र) में सजल सर्जना समिति मथुरा एवम वातायन साहित्य समिति उमरिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अर्धवार्षिक सजल महोत्सव के अवसर पर देश में हिंदी गीत के अप्रतिम गीतकार सागर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया को हिंदी गीत में उनकी सिद्ध साधना एवं सतत श्रेष्ठ गीत सृजन के लिए *हिंदी साहित्य सेवा रत्न सम्मान* से अलंकृत किया गया।
डॉ सीरोठिया को यह सम्मान डॉ राम स्नेही लाल शर्मा यायावर (फिरोजाबाद),डॉ अनिल गहलोत अध्यक्ष सजल सराहना समिति मथुरा,डॉ नीलमणि दुबे हिंदी विभागाध्यक्ष,(शंभूनाथ शुक्ल वि, वि शहडोल) डॉ राकेश सोनी विभागाध्यक्ष जनजातीय वि, वि अमरकंटक,डॉ रेखा लोढ़ा भीलवाड़ा (राजस्थान) श्री चंद भट्ट उमरिया द्वारा छः राज्यों से आये लगभग 50 साहित्यकारों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
डॉ सीरोठिया को इस प्रतिष्ठित सम्मान के के लिए उमाकांत मिश्र,कवि निर्मलचंद निर्मल सहित श्यामलम संस्था के सदस्यों एवं डॉ जीवन लाल जैन सहित आई एम ए के सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें