Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर 

सागर। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने सीएम कमलनाथ सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का आभार जताया है । सरंक्षक रघु ठाकुर ने कहा किसर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री कमलनाथ जीको आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने मोर्चे की लंबित मांग सागर तालाब पर से फ्लाई ओवर बनाने की स्वीकृति की घोषणा कराई।मोर्चा बृजेन्द्र सिंह राठौड़ प्रभारी मंत्री  श्री हर्ष यादव एवम गोविन्द सिंह राजपूत को भी धन्यवाद देता है ।जिन्होंने मुमन्त्री जी के समक्ष इस मांग को प्रस्तुत किया। मोर्चा  सम्भागीय आयुक्त श्री आंनद शर्मा जी जिले के कलेक्टर श्रीमती नायक श्री अहिरवार निगमायुक्तश्री राहुलसिंह सीओ स्मार्टसिटी को भी धन्यवाद ज्ञापित करता है जिन्होंने सदैव मोर्चे की मांग को पूरा कराने को अपने स्तर पर सक्रिय सहयोग दिया तथा शासन तक समुचित पहल की।मोर्चा उम्मीद करता है कि अबअधिकारी शीघ्र कार्य आरंभ कराएंगे।ताकि शहर को शीघ्र जाम व प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।मोर्चा सभी राजनीतिक दलों पत्रकार भाइयों एवम नागरिकों को भी धन्यवाद देता है जिनने सदैव मोर्चे के आंदोलन को सहयोग दिया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive