विद्यार्थी परिषद ने किया शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण

विद्यार्थी परिषद ने किया शैक्षणिक सामग्रियों  का वितरण
सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सागर इकाई के स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के द्वारा सागर में स्थित संजीवनी आश्रम मैं रहने वाले अनाथ बच्चों को बैग किताब पेन एवं अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया. स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के सुप्रियो रॉय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव ही जनसेवा के लिए अग्रसर रहा है एवं जन सेवा को ईश्वर की सेवा मानते हुए हम लगातार ऐसे कार्य करते आए हैं और ऐसे ही हम निरंतर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे. इस अवसर पर अर्चना गौतम, अंजली शुक्ला, इशिका केशरवानी, मानसी सैनी, श्रीराम रिछारिया, वीरेंद्र शर्मा, चुनेंद्र बघेले, अनूप सूर्यवंशी, विवेक पटेल, शुभ पटेल , विकास पटेल, लकी, रणवीर, योगेश, प्रियांशु ,आदर्श ठाकुर, शुभम मजूमदार, भूपेंद्र निहोनिया ,रोहित, शिवांक, अतुल शर्मा ,आदित्य विक्रम, अमित स्वामी,  महेंद्र मेवाड़ा, अनुभव कबीर श्रीवास्तव यश चैरसिया, पुष्पेंद्र राणा इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें