श्री रावतपुरा सरकार का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ

श्री रावतपुरा सरकार  का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ 
सागर। परमपूज्य अंनत श्री विभूषित श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन  अनुष्ठान अंखण्ड श्रीमद भागवत मूलपाठ कलश यात्रा के साथ प्रांरभ हुआ। देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सागर भक्तमंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को सुबह 8-30 पर गुरूदेव प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। 
सोगवार को सुबह 11 बजे बडा बाजार स्थित श्री रामबाग मंदिर से कलश यात्रा प्रांरभ हुई। कलश यात्रा  में श्रदालु पीले एंंव सिर पर  पगडी बंधे नजर आये। गुरूदेव के भंजन के साथ कलश यात्रा  बाईसा मोहल्ला, मोती नगर होते हुये, भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची  दोपहर 1 बजे से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथा व्यास पंडित अंकित पचैरी रावतपुरा धाम द्वारा श्रीमद भागवत कथा का प्रांरभ किया।  
गुरूदेव पर आगमन पर हुई फूलों की बारिस 
देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सूचना मिलते ही भारी संख्या में भक्तमंडल राहतगढ तिराहा पहुंचे। सागर भक्त मंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया है। 'शाम 6-30 बजे कार्यक्रम स्थाल पर गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8-30 बजे ,वं शाम 6 बजे गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा।  सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक आशीर्वाद लिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive