Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम को हेलीपेड पर दी सेवादल ने संम्मान परेड,, नेवी जैन के यहां गए शादी समारोह में

सीएम को हेलीपेड पर दी सेवादल ने  संम्मान परेड,, नेवी जैन के यहां गए शादी समारोह में
सागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के सागर आगमन पर हेलीपेड पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सम्मान परेड  दी गई । वही सीएम कमलनाथ पूर्व महापौर नवीन जैन के पुत्र और नेवी जैन के भाई की शादी समारोह में आशीर्वाद देने पहुचे।
हेलीपेड पर सीएम कमलनाथ को सेवादल द्वारा संम्मान परेड दी गई। इसमे राजाराम सरवैया, विजय साहू,  द्वारका चोधरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल, नितिन पचौरी,,आनंद हेला, मनु सोनी,बाल सेवादल अध्यक्ष अवधदीप दुबे,मिथुन घारू, अनिता किंग और हेमकुमारी पटेल आदि शामिल हुए। 
शादी समारोह में हुए शामिल
सीएम कमलनाथ सागर प्रवास पर पूर्व महापौर नवीन कुमार जैन के बेटे और विधानसभा प्रत्याशी नेवी जैन के भाई  प्रांजल जैन के शादी समारोह में पहुचे और आशीर्वाद दिया । इस मौके पर परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive