वाचनालय में अनियमतताये,एक कर्मचारी निलंबित करने व ग्रंथपाल का एक दिन का वेतन काटने के दिए निःर्देश ,निगम प्रशासक ने
सागर। कलेक्टर एवं निगम प्रशासक श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने मंगलवार को निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के साथ स्टेडियम स्थित वाचनालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वाचनालय में अनियमिततायें पाये जाने पर ग्रंथपाल नीतेश शर्मा का एक दिन का वेतन काटने एवं भृत्य श्री नेतराम रैकवार को निलंबित करने के निर्देश निगमायुक्त को दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं प्रशासक ने वाचनालय में रखी वर्षो पुरानी किताबों को देखा जो हर जगह मिलना संभव ना हो, लेकिन उनके सही रख रखाव न होने पर उन्होने वाचनालय में पदस्थ ग्रंथपाल को एक सप्ताह के भीतर सभी पुस्तकों को अलमारियों से बाहर निकालकर उनकी तथा अलमारियों की सफाई करने तथा सभी पुस्तकों की नम्बरिंग कर व्यवस्थित रखकर उनका रिकार्ड पंजी में संधारित करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि जो नागरिक इन किताबों को पढना चाहते है, उनको देने व वापिस जमा करने का विधिवत् रिकार्ड संधारित किया जाय। उन्होंने वाचनालय की अलमारियांें की मरम्मत कराने तथा वाचनालय में रखी समाचार पत्रों सहित अन्य रद्दी को हटाने, अनुउपयोगी सामान को अन्यत्र रखने के भी निर्देश देते हुये इन समस्त कार्यो को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने की हिदायत दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें