अवैध रूप से कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही की मांग,ABVP कार्यवाई की मांग
सागर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सागर द्वारा नगर निगम में जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया के नेतृत्व में नगर निगम उपायुक्त को आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में शहर में अवैध रूप से कई कोचिंग संस्थायें चल रही है छात्रों के लिए कोई भी सुविधायें उपलब्ध नहीं है न ही इन संस्थाओं का किसी प्रकार का पंजीयन व रजिस्ट्रेशन है। शासन के निर्देषानुसार कोई भी व्यवस्थायें नहीं है। शिक्षा का व्यवसायीकरण कर छात्रों से अवैध रूप से पैसे लिये जा रहे है। कोचिंग संस्थानों की न ही पार्किग व्यवस्था और न ही टायलेट की व्यवस्था है न ही अग्नि षहयंत्र की व्यवस्था है और न ही बैठने एवं आने जाने की डवल डोर की व्यवस्था है। कोचिंग संचालन शिक्षा को धंधा बनाये हुए है। इसके साथ साथ शिक्षा में गुणवत्ता भी नहीं दे रहे है। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए आयुक्त को ज्ञापन सौपा है और कहा है कि यदि 7 दिवस के अंदर अवैध रूप से कोचिंग संस्थानाओं पर कार्यवाही कर कठोर कार्यवाही कर कोचिंग संस्थायें को बंद किया जाए ज्ञापन लेते हुए निगम आयुक्त ने आष्वासन दिया है कि 7 दिन के अंदर ये जो लिस्ट आपने दी है इन पर जांच कर कठोर कार्यवाही कर इनको बंद किया जाएगा और चालान /टेक्स वसूला जाएगा। ज्ञापन सौपने वालों में जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया, नगर मंत्री राज रैकवार, नगर सहमंत्री रोहित लोधी, चुनेन्द्र बघेल, प्रषांत नामदेव, षिवांष चैरसिया, सुप्रियो राय, भूपेन्द्र ठाकुर, अनुज रावत, अभिषेक पुष्पेन्द्र राणा, अनुराग राजपूत, कवीर श्रीवास्तव, अनिल अहिरवार, अर्चना गौतम, आदर्ष ठाकुर, विवेक पटैल, शुभम, मधुर यादव, वासू चैबे, सजल श्रीवास्तव, प्रवेष पवार, यषपाल राजपूत, सहित अनेक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें