खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास ,80 लाख से बनेगा
सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र मे बहुप्रतीक्षित खेल स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के कर कमलों से संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि पिछली भाजपा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा लगभग राशि 80 लाख की लागत से इस स्टेडियम की स्वीकृति कराई गई थी, परन्तु शासन बदलने के बाद अनेकों अलंगें एवं कमियाँ स्टेडियम के निर्माण कार्य में डाल दी गई। परंतु विधायक शैलेंद्र ने निरंतर लड़कर एवं अड़कर इस स्टेडियम का टेंडर कराकर कार्य प्रारंभ करा दिया है। शिलान्यास अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि, विपरीत परिस्थितियों में भी इस तरह के जटिल कार्य को संभव करने का काम हमारे विधायक शैलेंद्र जैन जी ने किया है। पिछली प्रदेश सरकार में स्वीकृत कार्यों को वर्तमान सरकार द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है और विकास की गति लगभग रुक गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी एक अच्छे खिलाड़ी हैं और हमारी खेलों की उन्नति के लिए हम सदैव प्रयासरत रहते हैं
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इस स्टेडियम का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चैहान एवं तत्कालीन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय पं. गोपाल भार्गव जी द्वारा मध्यप्रदेश की प्रत्येक 230 विधानसभा क्षेत्रों में स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया था। वास्तव में यह एक बहुत बड़ा कदम था परंतु उसमें ग्रामीण क्षेत्र होना अनिवार्य किया गया था। सागर विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्र में जमीन बड़ी मुश्किल से मिली है, इस कारण हमें इस स्टेडियम का निर्माण कराने में थोड़ा समय लगा। कार्यक्रम को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले विधायक शैलेंद्र जी को धन्यवाद देता हूॅ। इस क्षेत्र में विधायक जी ने स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। यहां पर खेलों के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है, परंतु भाजपा सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विधानसभा में खेल स्टेडियम निर्माण कराये जाने की स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण के बाद स्थानीय नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वह इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाए। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सोनी ने किया एवं आभार यश अग्रवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, राजेश सैनी, अनिता अहिरवार, याकृति जड़िया, वृंदावन अहिरवार, राम सिंह अहिरवार, सोनू उपाध्याय, धर्मेंद्र खटीक, वीरू मालथौन, बाल किशन सोनी, सरोज साहू, डेलन अहिरवार, विशाल खटीक, केशव पटेल, सुबोध पाराशर, मोनू जैन, सीताराम पंचकोडी, राजकुमार पटेल, कन्हाई पटेल, रविंद्र वर्मा, कमला यादव, डॉ दशरथ मालवीय, रिंकू राज, अमित भट्ट, रामेश्वर नामदेव, पराग बजाज, नंदलाल सचदेवा, रितेश मिश्रा, मनीष चैबे, नरेश धानक, शेरा जैन, अखिलेश घोषी, राजू घोषी, प्रकाश पटैल, डॉ प्रदीप पाठक, प्रभु साहू, नितिन सोनी, प्रशांत जैन, निखिल अहिरवार सहित बड़ी सेख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें