संत रविदास की 643 वी जयंती मनाने आयोजन समिति गठित
सागर ।संत रविदास की 643 वी जयंती मनाने आयोजन समिति गठित की गई है। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एड. धनसिंह अहिरवार ने बताया कि 26 जनवरी को बोद्ध विहारविठ्ठल नगर में अहिरवार/ जाटव समाज की बैठक का आयोजन किया गयाथा और बैठक में समाज के समस्त समाज सेवियों ,समाज के वरिष्ठ मुखियागणो की सहमति से मुन्ना लाल ठेकेदार को अखिल भारतीयरविदासिया धर्म संगठन का जिला अध्यक्ष सागर एवं कुमारी स्मोही जाटव कोरविदासिया धर्म संगठन में महिला मोर्चा का नगर अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एड.धनसिह अहिरवार दवारा नियुक्त किया गया । उक्त बैठक में ही सर्वसहमति से संत रविदास महाराज की 643 वी जयती मनाने का निर्णय लियागया व जयंती मनाने हेत् आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमेंआयोजन समिति का जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल ठेकेदार, जिला महासचिव
भगवती प्रसाद जाटव एवं नगर अध्यक्ष विजय जाटव, आदित्य चौधरी को युवाअध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं जिले में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश रोहित वगरीबदास जाटव, कोषाध्यक्ष धर्मराज ठेकेदार सचिव एड. वर्दी प्रसाद चौधरीएवं जितेन्द्र चौधरी व राजा अहिरवार को वाहन रैली का प्रभारी नियुक्त कियागया है एवं समिति का सरक्षक एड. धनसींग अहिरवार प्रदेश अध्यक्ष
रविदासिया धर्म संगठन म प्र. व मुन्ना राठोरया जी होगे और समिति ने यहनिर्णय लिया है कि पूरे जिले के अहिरवार/जाटव समाज ने 26 जनवरी गणतंत्रदिवस के उपलक्ष्य मे बोद्ध विहार विठ्ठल नगर में बैठक में निर्णय लिया थाकी आयोजन समिति का जिला अध्यक्ष व समिति सदस्य बनाये है उन्ही केनेतृत्व मे ही मनायी जायेगी इस समिति के अलावा पूरे सागर जिले के गुरूप्रेमी भाईयों ने जयती मनाने के लिए अन्य कोई समिति गठित नही की है। उक्त जयंती रविदासिया धर्म सगठन, अहिरवार जाटव समाज के साथ अहिरवार समाज संघ, भीम आर्मी केजिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र अहिरवार एवं वाल्मिकी समाज से सुमित करोसिया नेसर्मथन किया है। उनोहने मीडिया से कहा कि कुछ लोग समाज की राजनिति करके बदनाम कर रहे है। ऐसे लोगो से बचने की जरूरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें