सम्बद्ध महाविद्यालय की टीम ने 4 विकेट से हराया एमपीईबी को
सागर। डां हरीसिंह गौर क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज वि वि खेल मैदान पर एम पी ई बी सागर एवं सम्बद्ध महाविधयालय विभाग एकादश के बीच खेला गया। जिसमें सम्बद्ध एकादश की टीम ने टास जीतकर एम पी ई बी को पहले बल्लेबाज़ी करने को आमंत्रित किया ।एम पी ई बी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए, सर्वाधिक 69 रन की पारी राहुल सिंह खेली। मुबीन 19 रनो की पारी खेली,
सम्बद्ध महाविद्यालय की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सिद्धार्थ ने 2 एवं पुष्पेंद्र 1 विकेट लिया लिया।
लक्ष्य का पीछे करने उतरी सम्बद्ध महाविद्यालय की टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर 4 विकेट से जीत अर्जित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
सर्वाधिक नाबाद 71 रन पुष्पेंद्र ने एवं सतीश ने 20 रनो की पारी खेली। एम पी ई बी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए राहुल एवं मुबीन ने 2-2 विकेट लिए।
मैन आफ द मैच पुष्पेंद्र रहे।
मैच के निर्णायक विनय शुक्ला एवं महेन्द्र कुमार खान स्कोरर अनवर खान रहे।
इस अवसर पर प्रो. एस एच आदिल, प्रो. आशीष वर्मा, डा सुरेन्द्र गादेवार, डा प्रदीप तिवारी, डा सुमन पटेल, डा संदीप के राय, ड़ा गौरव कुमार सिंह, आयोजन समिति के अजय श्रीवास्तव, डा सुशील गुप्ता, उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के संयोजक ड़ा राजू टंडन ने बताया की अगला मैच रविवार को ड़ा हरीसिंह गौर वि वि एवं सिंचाई विभाग और पत्रकार एकादश एवं जिला प्रशासन एकादश के बीच खेला जावेगॉ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें