अन्वेषण की आगामी प्रस्तुति "कुत्ते" 29 फरवरी को ,रविन्द्र भवन में होगें दो शो

अन्वेषण की आगामी प्रस्तुति "कुत्ते" 29 फरवरी को ,रविन्द्र भवन में होगें दो शो
सागर। अन्वेषण थियेटर ग्रुप अपनी अगली नाट्य प्रस्तुति के रूप में आगामी 29 फरवरी शनिवार को विजय तेंदुलकर लिखित नाटक "कुत्ते" का मंचन करेगा। स्थानीय रविन्द्र भवन में दोपहर तीन बजे एवं शाम सात बजे से दो शो आयोजित होगें। समाज में आये दिन होने वाली बलात्कार की घटनाओं के पीछे निहित विक्षिप्त मानसिकता इस नाटक की मुख्य कथा वस्तु है। नाटक का निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया है, वे मंच कलाकारों के साथ लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के कार्य में लगे है। प्रतिदिन रिहर्सल के साथ ही मंच परे की तैयारियाँ भी जोरों पर है। नाटक में मंच पर संतोष दांगी सरस, दीपगंगा साहू, करिश्मा गुप्ता, मनोज सोनी, प्रवीण कैम्या, अतुल श्रीवास्तव, अभिनय करेंगे, एवं मंच पार्श्व की व्यवस्थाओं में सतीश साहू, राजीव जाट, कपिल नाहर, आकाश विश्व कर्मा, रिषभ सैनी, असरार पिंकी, समता झुडेले, राहुल सेन आदि कलाकार शामिल हैं।
नाटक के दोनों शो का मंचन 29 फरवरी को अपने निर्धारित समय पर शुरू होगा। अन्वेषण ग्रुप ने नगर के सभी सुधि दर्शकों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive