गौर क्रिकेट ट्राफी का आयोजन,27 फरवरी से
सागर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गौर क्रिकेट ट्राफी का आयोजन 27 फरवरी
से शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय खेल मैदान पर प्रारंभ होगा। गौर
ट्राफी का आयोजन सत्र 2018-19 से डॉ. इरीसिंह गौर विश्वविद्यालय से संबद्ध
महाविद्यालयों द्वारा आयोजित किया जाता रहा है। आयोजक कमेटी के डॉ प्रदीप तिवारी,डॉ राजू टंडन, सुरेन्द्र गाडेवार, डॉ अजय श्रीवास्तव और विनय शुक्ला ने मीडिया को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष में 2 टीमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के बीच पाँच मैंवों की सीरीज खेलकर गौर ट्राफी का शुभारंभ किया गया था। जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही। द्वितीय वर्ष में त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, संबद्ध महाविद्यालय एवं जिला अधिवक्ता समूह सागर सम्मिलित हुए
जिसमें संबद्ध महाविद्यालय विजेता रही। इस वर्ष आठ टीमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय
सागर, संबद्ध महाविद्यालय, जिला अधिवक्ता समूह, पत्रकार समूह, एम.पी.ई.बो.. इरीगेशन,
स्कूली शिक्षा विभाग, सागर प्रशासन शामिल है।स्पर्धा का शुभारंभ कुलपति प्रो आर पी तिवारी ,न्यायाधीश नागले करेंगे। ट्राफी का शुभारंभ सुबह10:30 बजेसे किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें