Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वचन पत्रों की शव यात्रा निकालेगा भाजयुमो 25 फरवरी को

वचन पत्रों की शव यात्रा निकालेगा भाजयुमो 25 फरवरी को
सागर। भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा आक्रोश आंदोलन के तहत कांग्रेस के वचन पत्रों की शव यात्रा निकालने जा रहा है. मोर्चा के नगर अध्यक्ष यश अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस के लगभग डेढ़ साल के कार्यकाल में वचन पत्रों पर कोई काम नहीं किया गया है. जिसके विरोध में मोर्चा 25 फरवरी को मोतीनगर चौराहे से चकराघाट तक वचन पत्रों के शव यात्रा निकालेगा. उन्होने कहा कि कांग्रेस द्वारा वचन पत्र में नवीन पर्यटन नीति में बेरोजगारों को रोजगार से जोडऩे, नई आदर्श युवा नीति में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, सामान्य वर्ग आयोग के गठन के साथ नशा मुक्त प्रदेश बनाने का वचन दिया गया था. मगर प्रदेश में  ना तो नवीन उद्योग इकाईयों की स्थापना हुई जिससे कि बेरोजगारों को रोजगार मिल सका. मेड इन मप्र वचन पत्र तक ही सीमित रह गया है. भ्रष्टाचार मुक्त मप्र कल्पना मात्र बनकर रह गया है.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive