Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगर निगम ने बढाया किराया, व्यापारी उतरे विरोध में ,बंद रहेंगी दुकाने 18 फरवरी को

नगर निगम ने बढाया किराया, व्यापारी उतरे विरोध में ,बंद रहेंगी दुकाने 18 फरवरी को
सागर।सागर शहर में नगरनिगम द्वारा दुकानों का किराया बढाया है । इससे दुकानदारों में नाराजगी बनी है। आज सागर व्यापारी संघ के अध्यक्ष  भीष्म राजपूत ,सुरेश पिंजवानी,सुशील साहू और गुड्डा काजी ने मीडिया को बताया कि  निगम  के दुकानदारों के किराये में कई गुना वृद्धि किये जाने के बाद व्यापारी लगातार पूर्ववत किरायाप्रति 3 वर्षों में 10 प्रतिशत किराया  वृद्धि  की मांग निगम प्रशासन
एवं जन प्रतिनिधियों से करते रहे है। परन्तु दो वर्ष से लगातार आश्वासन मिलने के बावजूद निगम द्वारा वड़ी हुई राशि के नोटिस देकर एवं कुर्की की धमकी देकर व्यापारियों को डराया धमकाया जा रहा है।जिसके खिलाफ सभी मार्किटों के व्यापारियों ने इकत्रित होकर किराया राशि वृद्धि वापिस लिये जाने की मांग को लेकर दिनांक 18 फरवरी दिन मंगलवार को अपना कारोबार दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया
है ।सभी दुकानदार मंगलवार दोप. 12 बजे तक नया बाजार में एकत्रित होंगे जहाँ से व्यापारी मौन जुलुस के रूप में नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त  को कचहरी पर उनके कार्यालय पर पहुचैकर ज्ञापन देंगे।
ज्ञापन में किराया वृद्धि तुरंत वापिस लेकर व्यापारियों से किराया जमा कराने एवं अनुबंधा करानेकी मांग की जायेगी सागर नगर निगम के विभिन्न मार्केटों में लगभग 23 सौ दुकानदार किरायेदार हैंजिसमें नया बाजार, बक्सी खाना मार्केट, नगर निगम मार्केट, दपरा मोर्केट कटरा, साबूलाल मर्केट,भीतर बाजार, नाचनदास मार्केट, राहतगढ़ बस स्टैंड, खुरई बस स्टेन्ड मार्केट, तालाब बस स्टैन्ड ,स्टेडियम मार्केट सहित कई जगहों पर दुकाने है । नगर निगम बड़े शहनों इन्दौर, भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर की तर्ज पर उसी आधार परसागर में किराया वृद्धि की गई है ।सागर सी.क्षोणी की सिटी है बड़ेशहरों के जैसा व्यवसाय नहीं है जिस कारण व्यापारी बड़ा किराया जमा करने में असमर्थ है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive