Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एसपी स्क्वाड ने पकड़ा जुआ ,17 जुआड़ियों से जब्त किए डेढ़ लाख नगद

एसपी स्क्वाड ने पकड़ा जुआ ,17 जुआड़ियों से जब्त किए डेढ़ लाख नगद

सागर। पिछले कुछ समय से  थाना गढ़ाकोटा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगुवा- रमना  रोड ग्राम खेजरा के समीप आरोपी फिरोज खान द्वारा बड़े स्तर पर जुआ खिलाने की सूचना मिल रही थी ।
 पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी  द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना  विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना  गढ़ाकोटा क्षेत्र अंतर्गत रेंगुवा- रमना रोड ग्राम खेजरा स्थित खेत में जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही की गई।
मौके से कुल 17 आरोपियों को स्पेशल टीम द्वारा गिरफ्तार कर  उक्त आरोपियों से करीब 01लाख 51 हजार  300 रुपए  नगद, 18 मोबाइल फोन,  दो मोटरसाइकिल, दो फोर व्हीलर( एक गामा, एक रेनॉल्ट क्विड कार),  ताश पत्ती सहित जप्त कर  जुआ एक्ट के तहत  गढ़ाकोटा थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की विशेष टीम द्वारा कार्यवाही की गई है जिसमें S.I.  अरविंद सिंह, शिवम कटारे,  हेमंत रैकवार, आकाश, प्रशांत अहिरवार, रविंद्र, दीपेश, दीपक,  बृजेश, विकास, बृजेंद्र, अतुल, राजबहादुर,एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यवाही की गई|
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive