Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से
भोपाल । मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र सोमवार, 16 मार्च से
आरंभ होकर सोमवार, 13 अप्रैल, 2020 तक चलेगा, राज्यपाल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधान सभा सचिवालय द्वारा आज जारी की गई।
विधान सभा के इस 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल सत्रह बैंठकें होंगी। सत्र की शुरूआत राज्यपाल  के अभिभाषण से होगी। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष2020-2021 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित कियेजायेंगे।
इस सत्र हेतु विधान सभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 4 मार्चतक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 5 मार्च, 2020 तक प्राप्त की जावेंगी। जबकिस्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएंविधान सभा सचिवालय में दिनांक 9 मार्च, 2020 से कार्यालयीन समय में प्राप्त कीजाएंगी।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधान सभा का यह पंचम सत्र होगा।यह जानकारी अवर मुख्य सचिव मुकेश मिश्रा ने दी।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive